MONSOON SESSION: विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे और राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित

 

नई दिल्ली : संसद में मानसून सत्र का आज से दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ और किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे. भारी हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष से कहा, “सरकार आपको जवाब देना चाहती है. लेकिन आप लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. यहां जनता ने आपको चुनकर भेजा है. जनता के हित के मुद्दे उठाने चाहिए. लेकिन आप सरकार को सुनना ही नहीं चाहते हैं. लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित की जाती है!

करगिल विजय दिवस 2021 के अवसर पर राज्यसभा सदस्यों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में करगिल के पहाड़ों पर जंग हुई थी और बाद में भारत ने करगिल की पहाड़ियां फिर से अपने कब्जे में ले ली थीं. इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई थी, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके वहां अपने ठिकाने बना लिए थे.