कांवड़ यात्रा कैंसिल: कोरोना की वजह से इस साल भी वीरान है हरिद्वार हरकी पैड़ी

 

उत्तरखंङ :   कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल भी हर की पैड़ी वीरान नजर आ रही है। दूसरे साल भी कांवड़ यात्रा स्थगित होने से गुरु पूर्णिमा पर कांवड़िये गंगा जल लेने हरकी पैड़ी नहीं पहुंचे। कोरोना वायरस की वजह से इस बार भी कांवड़ यात्रा कैंसिल कर दी गयी है जिसके चलते दक्ष की नगरी, हरकी पैड़ी और बाजार कांवड़ियों में कांवड़ियें के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इधर हरिद्वार की सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही और कांवड़ियों को जिले प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। वैसे तो कांवड़ यात्रा रविवार से शुरू होनी थी लेकिन प्रशासन ने कांवड़ियों को बॉर्डर पर ही रोके देने के आदेश दे रखे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के चिड़ियापुर और लाहड़पुर सीमा पर कावड़ियों को रोकने और आरटीपीआर की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीमा पर कांवड़ से संबंधित किसी भी व्यक्ति और वाहन को जिले में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ-साथ क्षेत्रीय एसपीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। थानाध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर सीमा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले शांति, सुरक्षा व समन्वय व्यवस्था बनाने को एसपीओकी भी मदद ली जा रही है।