दिल्ली में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मिली इजाजत, 100% क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो-बसें

 

नई दिल्ली:  दिल्ली में आज से कोरोना के घटते मामलों के बीच इसे लागू किया जा रहा है. 3 महीने से ज्यादा समय से बंद पड़े थिएटर और स्पा को अनलॉक के इस चरण में काफी राहत मिली है। अनलॉक-8 के तहत सिनेमाहॉल और स्पा खोलने की अनुमति है, लेकिन शर्तों के अधीन।

वहीं, दिल्ली मेट्रो और बसों से यात्रा करने वाले लोगों को राहत दी गई है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि आज से ट्रेनों का संचालन पूरी सीट क्षमता से होगा, लेकिन खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण मेट्रो सेवाओं के लंबे अंतराल के बाद सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता वाली ट्रेनों का संचालन कर रहा है।

शादी समारोह में अब अधिकतम 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति है। इस बीच, अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की अधिकतम संख्या 20 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है।

सिनेमा हॉल, थिएटर मल्टीप्लेक्स भी 26 जुलाई से 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ खुल सकेंगे जबकि व्यावसायिक प्रदर्शनियों की भी अनुमति है लेकिन वे केवल व्यावसायिक आगंतुकों को समायोजित कर सकेंगे, सामान्य दर्शकों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। . डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में स्पा 26 जुलाई से खुलेंगे।