यात्रियों को रेलवे का तोहफा, सुविधा और सुरक्षा के लिए ट्रेनों में होंगे 20 नए बदलाव
इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए
ट्रेन के सफर को और अधिक आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए 20 नए बदलाव करने जा रहा है. इसमें रेलवे के डिब्बों को नए तरीके से ठंडा रखने और सीसीटीवी से नजर बनाए रखने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. इन बदलावों में ट्रेन के रवाना होने से कुछ मिनट पहले यात्रियों को सतर्क करने संबंधी चेतावनी दी जाएगी. इसके लिए एक खास प्रकार की घंटी का इस्तेमाल किया जाएगा.
साथ ही कोचों के अंदर सीसीटीवी निगरानी, मोबाइल पर अनारक्षित टिकटों को जारी करना आदि शामिल हैं. दरअसल, रेलवे ने अपने नेटवर्क को और बेहतर बनाने के लिए 2018 में एक पोर्टल की शुरुआत की थी. इस पोर्टल के माध्यम से रेलवे ने विभिन्न जोन के कर्मचारियों से सुझाव मांगे थे.
इसके बाद जोनल रेलवे ने वेब पोर्टल पर अपने सुझाव दिए, इसके तहत सितम्बर 2018 से दिसम्बर 2019 तक पोर्टल पर 2,645 सुझाव आए. इसके बाद 10 जुलाई 2020 को रेलवे ने एक आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी कि उसने रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए इन सुझावों में से 20 की पहचान की है.
इन 20 बदलावों में से ज्यादातर का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी में सुधार करना है. पश्चिम रेलवे ने शून्य इलेक्ट्रिक खपत के साथ पानी के कूलर विकसित किए हैं, जिनमें से प्रत्येक पर 1.25 लाख रुपये की लागत आएगी. ये कूलर बोरीवली, दहानू रोड, नंदुरबार, उधना और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं.