पार्टी दफ्तर में फिर लगे पायलट के पोस्टर, कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी


सियासी संकट के बीच कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है


राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच सीएम आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी है। इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस दफ्तर में एक बार फिर सचिन पायलट के बैनर और पोस्टर लगा दिए गए हैं। गौरतलब है कि आज सुबह पार्टी दफ्तर से पायलट के बैनर और पोस्टर हटा दिए गए थे। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में सीएम आवास पर विधायकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। बैठक में रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन मौजूद हैं। बता दें कि पार्टी ने इस बैठक को लेकर व्हिप जारी किया है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने जानकारी दी थी कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। 


इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है, ' मैं सभी कांग्रेस विधायकों से अपील करता हूं कि लोगों ने राज्य में एक स्थिर सरकार का नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस को वोट दिया है, इसलिए सभी विधायकों को आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होना चाहिए और राज्य में हमारी सरकार को मजबूत बनाना चाहिए। पिछले 48 घंटों में, कांग्रेस नेतृत्व ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति (राजस्थान में) के बारे में सचिन पायलट से कई बार बात की है।'