नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के बयान पर भड़के UP के संत-महात्मा
भारत तथा नेपाल के बीच तल्ख हो रहे रिश्तों में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली दिन पर दिन नया विवाद पैदा पर इसमें और कड़वाहट घोल रहे हैं। नेपाल के भारत के सभी न्यूज चैनल्स को बैन करने के बाद अब नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान राम के जन्मस्थान को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश में संत व महात्माओं के तेवर काफी तीखे हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री जेपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली नेपाल है। सोमवार को उन्होंने अपने घर पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बयान दिया था। नेपाल के पीएम के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के संत व महात्माओं ने उनको आड़े हाथ लिया है। सभी का मानना है कि नेपाल के पीएम अब तो चीन के हाथ की कठपुतली बन गए हैं और चीन के दबाव में लगातार काम करने के साथ यह बयान भी दे रहे हैं।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने नेपाल के प्रधानमंत्री जेपी शर्मा ओली के अयोध्या को लेकर बयान पर आपत्ति जताई है। देश में साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि इस बेतुके बयान के लिए नेपाली प्रधानमंत्री ओली को माफी मांगना चाहिए। असली अयोध्या भारत में ही है। नेपाल इस समय चीन के हाथों खेल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि इस तरह भ्रामक बयान देने वाले नेपाली पीएम ओली को माफी मांगने के लिए कहें।