केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने लॉन्च की किफायती Covid-19 जांच किट, जिसकी कीमत होगी बेहद कम
केद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को दिल्ली में किफायती कोविड-19 जांच किट लॉन्च की। दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) द्वारा तैयार की गई किफायती कोविड-19 जांच किट को केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लांच किया। किट की लॉन्चिंग के दौरान राज्य मंत्री संजय धोत्रे के साथ आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो वी.रामगोपाल राव भी उपस्थित रहे। यह जांच किट सस्ते दामों में जल्द ही मार्केट में मुहैया कराई जाएगी,
आइआइटी दिल्ली के मुताबिक, यह जांच किट देश की सबसे जांच सस्ती किट होगी। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनी इस जांच किट की कीमत महज 399 रुपये रखी गई है, लेकिन मार्केट तक पहुंचते-पहुंचते इसकी कीमत 700 रुपये के आसपास हो जाएगी। यह जांच किट विदेशी जांच किट की तुलना में सस्ती होने के साथ ही प्रभावी भी है, ऐसे में यह देश की बड़ी सफलता है।
जानकारी के मुताबिकि, IIT दिल्ली की ओर से अब किट को बनाने की तकनीक को न्यूटेक मेडिकल डिवाइस के साथ साझा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इसके तहत हर महीने बीस लाख टेस्ट किए जा सकेंगे।