कर्नाटक में 7 दिनों का लॉकडाउन, बेंगलुरु से संचालित होंगी 800 बसें


800 बसों के संचालन की योजना बनाई


राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों से निपटने के लिए राज्य ने 14 जुलाई से 22 जुलाई तक लॉकडाउन का नया चरण घोषित किया गया है। KSRTC ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा, बेंगलुरु से आज सुबह 10 बजे तक 249 बसें चलाई जा रही हैं और 6,641 यात्री पहले ही यात्रा कर चुके हैं।


सात दिनों के लॉकडाउन से पहले लोगों की सुविधा के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) ने सोमवार और मंगलवार के लिए 800 बसों के संचालन की योजना बनाई है। ये बसें बेंगलुरु से अन्य स्थानों के लिए संचालित की जाएंगी।