कांग्रेस दफ्तर से सचिन पायलट के बैनर व पोस्टर हटाए गए


राजस्थान में जारी सियासी संकट


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस पार्टी की विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के 90 विधायक पहुंचे हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी है। राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के अनुसार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बगैर किसी सूचना के न शामिल होने वाले विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पार्टी ने इस बैठक को लेकर व्हिप जारी किया है। इसी बीच कांग्रेस दफ्तर से सचिन पायलट के बैनर और पोस्टर हटाए जाने की खबर सामने आई है। सिविल लाइंस स्थित पायलट के सरकारी आवास के बाहर लगे उनके पोस्टर और होर्डिंग्स भी हटा दिए गए । जिलों में भी ऐसा ही किया गया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार कांग्रेस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही एक नए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) चीफ की घोषणा होने की संभावना है।