चीन और पाक सीमा का जायजा लेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का भी करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे।
इस दौरान वह अग्रिम मोर्चों का जायजा लेंगे। रक्षा मंत्री का यह दौरा 17-18 जुलाई को होगा। उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवने भी होंगे।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने के साथ 17 जुलाई को लद्दाख और 18 जुलाई को श्रीनगर जाएंगे।
इससे पहले 3 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख के दौरे पर पहुंचे थे। तब उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात भी की थी। पीएम मोदी ने चीन के साथ झड़प में घायल जवानों से भी मिले थे। इस दौरान पीएम मोदी ने चीन को बेहद सख्त संदेश देते हुए कहा था कि भारत शांतिप्रिय देश जरूर है, लेकिन कमजोर नहीं।