अब हफ्ते में लगातार चार दिन खुलेंगे बाजार,बाकी के दिन कैसी रहेगी बंदी जानें
प्रशासन ने कारोबारियों के साथ मंगलवार को बैठक कर बाजार खोलने के लिए दिन तय कर दिए।
अब सोमवार से गुरुवार तक चार दिन सभी कारोबार खुलेंगे, जबकि शुक्रवार को आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें ही खुलेंगी। फल, सब्जी, दूध व आवश्यक वस्तुओं से जुड़ी दुकानें व औद्योगिक इकाइयां रोज खुलेंगी। प्रशासन ने दुकानों को खोलने का समय भी निर्धारित कर दिया है। शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन रहेगा। दो दिन आवश्यक सेवाओं स्वास्थ्य व सफाई से जुड़े कार्य होंगे। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें व बैंक को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालय, निजी कार्यालय व दुकानें बंद रहेंगी।
उप्र परिवहन निगम की बसें रोज चलेंगी, लेकिन लॉकडाउन की अवधि में निजी सवारी वाहन नहीं चलेंगे। कारोबारियों व ग्राहकों को मास्क लगाना होगा। बैठक में कारोबारियों ने पांच दिन सभी दुकानों को खोलने का आग्रह किया, लेकिन जब उन्हेंं बताया गया कि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में सिर्फ चार दिन दुकानें खोलना उचित होगा तो कारोबारियों ने अधिकारियों के प्रस्ताव पर सहमति दे दी। डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कारोबारियों से कहा कि वे कोरोना से बचाव के लिए अपने प्रतिष्ठान पर जरूरी उपाय करें ताकि हम कोरोना को मात दे सकें। एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त सुरेंद्र सिंह आदि रहे।
सुबह 10 बजे से रात्रि 09-00 बजे तक समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सभी मॉल, काम्प्लेक्स आदि एवं समस्त प्रकार की वस्तुओं एवं सेवाओं से संबंधित दुकानें, डिपार्टमेंटल स्टोर, समस्त निजी कार्यालय, ट्रांसपोर्ट, ऑटो मोबाइल शोरूम, लिकर शॉप, सभी रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकानें, खाद्य सामग्री की दुकानें, हेयर सैलून तथा ब्यूटी पार्लर आदि खुलेंगे।
प्रात: 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक आवश्यक वस्तुओं से संबंधित किराना-परचून की दुकानें, अनाज-गल्ला मण्डी, सब्जी, फल, दूध, अंडा, मछली-मीट,ब्रेड, बेकरी,मिठाई की दुकानें खुलेंगी, लेकिन केवल रिटेल में बेचने का कार्य होगा, होम डिलीवरी, डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा भी इस अवधि में की जा सकेगी।
सुबह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त निजी कार्यालय, ट्रांसपोर्ट, ऑटोमोबाइल शोरूम, लिकर शॉप, सभी रेस्टोरेंट मिठाई की दुकानें तथा मॉल में स्थित रेस्टोरेंट एवं डिपार्टमेंटल स्टोर,खाद्य सामग्री की दुकानें एवं हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर खुलेंगे।
सुबह 6 बजे से 10 बजे तक तथा सायं 5 बजे से 8 बजे तक आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानें जैसे किराना-परचून की दुकान, दूध अंडा, मछली, मीट, ब्रेड की दुकान खुलेंगी। इस अवधि में होम डिलीवरी व डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सभी सामानों की होम डिलीवरी व डोर स्टेप डिलीवरी हो सकेगी।