मोदी जी ने बहुत दुःख के साथ कष्ट के लिए क्षमा मांगी और लॉकडाउन ही था एकमात्र रास्ता

हालात की गंभीरता नहीं समझ रहे कुछ लोग:मोदी



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात' में कहा कि कुछ लोग कोरोना वायरस को लेकर हालात की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। उनसे यही कहना है कि अगर लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। कुछ देशों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इसकी वे आज कीमत चुका रहे हैं। हमें लक्ष्मण रेखा का पालन करना ही होगा।




सरकार पूरी कोशिश कर रही : प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया का अनुभव बताता है कि इस बीमारी से बीमार होने वालों की संख्या अचानक बढ़ती है। भारत में यह स्थिति न आए इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है।



धैर्य बनाए रखें : मोदी ने कहा, कोरोना वायरस सभी को चुनौती दे रहा है। ये देश की सीमाओं से परे है। हमें इसका खात्मा करने का संकल्प लेकर ही आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आप सभी लोगों को कई दिनों तक धैर्य बनाए रखना होगा।


विकल्प नहीं था: प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा, हमारे सामने लॉकडाउन लागू करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी को जो भी कठिनाई हुई है उसके लिए क्षमा मांगता हूं। बीमारी का प्रकोप फैलने से पहले ही उससे निपटना चाहिए वरना बीमारी असाध्य हो *जाती है।'


मन की दूरी नहीं