लोग दिल्ली में अपने घरों में आइसोलेशन के तौर पर रखे गए हैं स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर
राजधानी में एक दिन में सर्वाधिक 23 मरीज मिले
कोरोना वायरस का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में रविवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। रविवार को राजधानी में 23 मरीजों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों कुल संख्या 49 से बढ़कर 72 हो चुकी है। इसके अलावा 369 नमूनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
दिल्ली में अब तक मिले 72 में से 10 मरीज दिल्ली के बाहर के राज्यों के मूल निवासी हैं। पांच मरीजों को अब तक छुट्टी मिल चुकी है, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक मरीज विदेश चला गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विदेश से आने वालों की क्वारंटाइन में जांच चल रही है जिसकी रिपोर्ट मिलने से संक्रमित मरीजों का पता चल रहा है। 20 हजार से ज्यादा लोग क्वारंटाइन में राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। 20 हजार से ज्यादा लोग घरों में और सरकार की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे हैं।