कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से देश की रफ्तार पर रोक लग गई है।
पटना, मुंबई और गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में सार्वजनिक स्थलों, मॉल-मल्टीप्लेक्स, बाजार बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा महामारी का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा है।
संभावना
मार्च में ही निवेशकों के 32.27 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं। एसबीआई रिसर्च के मुताबिक कोरोना संकट के कारण देश की आर्थिक वृद्धि दर में 0.9 फीसदी कम हो सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में चार नए मरीज: देश में बुधवार को 14 नए मामले सामने आए। इनमें गुरुग्राम-नोएडा का एक-एक जबकि दिल्ली के दो लोग संक्रमित मिले। लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बीच, नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है।
हाईकोर्ट तीन दिन बंद: इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ को कोरोना से बचाव के लिए तीन दिन बंद कर दिया गया है। उधर, महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में आधे बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं।
परीक्षाएं स्थगित : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 31 मार्च तक होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।