कोरोना पीडि़तों की तादाद एक हजार पार, 8 और मरे

कोरोना वायरस पीड़ितों की तादाद बढ़ती जा रही है। रविवार को इस वायरस की चपेट में आने से आठ और लोगों की मौत हो गई। वहीं, अब तक 1,024 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।







स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार शाम आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हम ऐसे हॉटस्पॉट की पहचान कर रहे हैं, जहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन जगहों पर बहुत कठोरता से कोरोना पर नियंत्रण कर हासिल किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इन हॉटस्पॉट का ब्योरा नहीं दिया।




दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले : राजधानी दिल्ली में रविवार को सबसे ज्यादा 23 संक्रमण के मामले सामने आए हैं।