जर्मनी के मंत्री ने कोरोना वायरस के डर से खुदकुशी की
कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हो रहे आर्थिक नुकसान की भरपाई को लेकर बेहद चिंतित जर्मनी के हेसे राज्य के वित्त मंत्री थॉमस शाएफर ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। 54 वर्षीय शाएफर शनिवार को रेल पटरी पर मृत मिले थे।
वीसबैडेन अभियोजक कार्यालय ने मंत्री द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई है। हेसे के मुख्यमंत्री वॉल्कर बॉफियर ने कहा कि हम स्तब्ध हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा। शाएफर इस महामारी के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट से उबरने में कंपनियों एवं कर्मियों की मदद करने के लिए दिन-रात काम कर रहे थे। बॉफियर ने कहा कि आज हमें यह मानना होगा कि वह बेहद *चिंतित थे।