बाजार बंद की अफवाह से आम लोग जितने प्रभावित हो रहे हैं, उतने ही प्रभावित व्यापारी भी हो रहे हैं।

कोरोना वायरस को लेकर देश-दुनिया में इन दिनों दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसे दौर में अफवाह का भी बाजार गर्म है। इन दिनों सदर बाजार, गांधी नगर समेत अन्य प्रमुख बाजार व आजादपुर-गाजीपुर मंडी के बंद होने की सूचना सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है, जिससे व्यापारी और आम लोग चिंतित हैं।



इन अफवाहों के कारण कई लोगों ने भविष्य की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए जरूरत का सामान जमा करने शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रमुख व्यापारी नेताओं व मंडी अध्यक्षों ने बाजार व मंडी बंद होने की सभी सूचनाओं का खंडन करते इन्हें अफवाह करार दिया है।


कैट ने कहा, ऐसा कोई फैसला नहीं : देशभर के व्यापारियों के प्रमुख संगठन कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि देश समेत दिल्ली के किसी भी ट्रेड एसोसिएशन ने अभी तक बाजार बंद करने का फैसला नहीं लिया है। कैट के अध्यक्ष बीसी भरतिया और महासिचव प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार सरकार समेत अन्य एजेंसियों से बातचीत के बाद ही बाजार बंदी पर कोई फैसला होगा। अगर सरकार ही अपनी ओर से कोई निर्णय लेती है तो व्यापारी उस निर्णय का पालन करेंगे।


जागरूकता के लिए बाजारों में पेट्रोलिंग - फेस्टा : फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि पहले ही कोरोना वायरस की वजह से बाजार में ब्रिक्री प्रभावित है, ऊपर से इन अफवाहों ने व्यापारी वर्ग की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। इसलिए फेस्टा की तरफ से बाजारों में जनजागरूकता के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके तहत बीते दिनों पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर पेट्रोलिंग की गई थी।