कोरोना का पहला मरीज रोगमुक्त हुआ भारत में
4 सरकार ने कहा, कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए
4 देश के 21 हवाईअड्डों पर 1.97 लाख लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित केरल की मेडिकल की छात्र की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह छात्र चीन के वुहान से लौटी थी और भारत से कोरोना वायरस से संक्रमित पहली मरीज थी। पहले उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस बीच, लोकसभा में सरकार ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। अब तक लगभग दो लाख यात्रियों की विभिन्न हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की गई है।
त्रिसूर में केरल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कोरोना वायरस की पहली पीड़िता के ब्लड सैंपल को अल्पुझा स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआइवी) भेजा गया था, जहां से रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन अभी पुणो स्थित एनआइवी से इसकी पुष्टि होनी बाकी है। अधिकारियों ने बताया कि छात्र की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी 3,367 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 31 विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं। वहीं, महाराष्ट्र में विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए 37 में से 34 लोगों को छुट्टी दे दी गई है।
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर 1,818 उड़ानों से आए 1,97,192 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। 12 बंदरगाहों पर भी यात्रियों की जांच की व्यवस्था की गई है। नेपाल में एक मामले की पुष्टि होने के बाद वहां से आने वाले लोगों की भी सीमा पर जांच की जा रही है।
प्रवासियों पक्षियों का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं : केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि प्रवासी पक्षियों का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रवासी पक्षियों से कोरोना वायरस के तेजी से फैलने की खबरें भ्रामक हैं।