खचाखच भरे रामलीला मैदान में तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री का मांगा आशीर्वाद
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली की कमान संभाल ली। ऐतिहासिक रामलीला मैदान में रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली को नंबर वन राज्य बनाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं। प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं। केजरीवाल के साथ पिछले मंत्रिमंडल सहयोगियों मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली।
मैरून रंग का स्वेटर पहने और माथे पर टीका लगाए केजरीवाल ने लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, बल्कि दो करोड़ दिल्लीवासियों की है। पिछले पांच साल एक-एक परिवार में खुशहाली लाने का प्रयास किया। अब अगले पांच साल सभी के साथ मिलकर दिल्ली का तेजी से विकास करेंगे। दिल्ली के लोगों ने नई तरह की राजनीति को जन्म दिया है। यही राजनीति 21वीं सदी के भारत का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा, मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं। मैंने कभी किसी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया।
मैंने प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा था। वह शायद किसी कार्यक्रम में व्यस्त हैं, वह नहीं आ पाए। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि दिल्ली को आगे ले जाने और संपूर्ण विकास करने के लिए उनका भी आशीर्वाद चाहता हूं।