जाजमऊ गंगा किनारे में चल रही अवैध जैविक खाद भट्टियों से घुट रहा है दम

इन भट्ठियों के जहरीले धुएं से बढ़ रहा प्रदूषण



अधिकारियों की सांठ गांठ से जाजमऊ के प्यौंदी व वाजिदपुर गांव के आसपास गंगा किनारे अवैध रूप से जैविक खाद की भट्टियां धधक रही हैं। इसकी आड़ में कुछ लोग ग्लू भट्टियों को भी चला रहे हैं। इनसे निकलने वाले जहरीले धुएं से स्थानीय लोगों का दम घुट रहा है। लोगों के विरोध के बाद प्रशासन ने इसपर रोक लगा दी थी लेकिन अब यह गोरखधंधा पुन: शुरू हो गया है।


क्षेत्र में फिलहाल दो दर्जन से अधिक अवैध भट्ठियां चल रही हैं। इससे चोरी से चलाई जा रहीं ग्लू भट्टियों के कारण प्यौंदी, वाजिदपुर, शेखपुर व मोतीपुर के ग्रामीणों के सामने प्रदूषण की समस्या खड़ी हो गई है। लोगों को धुंए के कारण खांसी व आंख में जलन की शिकायत हो रही है। अधिकारी मोटी रकम लेकर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्लू भट्ठियों से निकलने वाले केमिकलों का प्रयोग नकली घी व अन्य खाद्य पदार्थो को बनाने में किया जा रहा है।


अवैध रूप से चलने वाली भट्ठियों को हाल ही में तुड़वाया गया है। अगर फिर से भट्ठियां चलने लगती हैं तो उन्हें ध्वस्त किया जाएगा। ऐसी भट्ठियों के खिलाफ पिछले माह बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तोड़ा गया था। सख्त आदेश है कि ऐसी कोई भट्ठी चलती है तो उसे तुड़वाया जाए।