विधायक रामबाई को पार्टी से निलंबित मायावती ने किया
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का समर्थन करने पर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई को बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बसपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी लाइन से बाहर जाकर रामबाई ने अनुशासनहीनता की। उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेने से भी रोक दिया गया है। कार्रवाई होते ही रामबाई अपने बयान से पलट गईं और माफी भी मांग ली। कांग्रेस ने इसे बसपा का अंदरूनी मामला बताया है।
सीएए के समर्थन में विधायक रामबाई के बयान मीडिया में आते ही मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बसपा अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर सांसद-विधायकों के विरुद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। बसपा विधायक रामबाई को पार्टी से निलंबित किया गया है। उन पर पार्टी के कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है। कार्रवाई के बाद रामबाई ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उनकी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। मैंने तो बाहर से आने वाले ऐसे लोगों का विरोध किया था, जो देश में आकर आतंकी कार्रवाई करते हैं। यदि बहनजी को लगता है कि मैंने उनका विरोध कि या है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं। यदि कोई बच्चा गलती कर देता है तो माता-पिता उसे घर से बाहर नहीं निकालते हैं। मैंने पहले भी कई बार गलतियां की हैं और उन्होंने माफ कि या है। इस बार भी वह माफ कर देंगी। मायावती मेरी अभिभावक हैं, अंतिम सांस तक मैं उनके साथ ही रहूंगी।