उन्नाव कांड चार्जशीट आरोपितों के खिलाफ
उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता की जलाकर हत्या का मामला तूल पकड़ने के बाद अब रायबरेली पुलिस ने भी तेजी दिखाई।
मृतका की ओर से दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के दो मुकदमों को एक केस में तरमीम करके नौ दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।
सामूहिक दुष्कर्म के उक्त मामले में पीड़िता के गांव के ही शिवम और शुभम को आरोपित बनाया गया था। शिवम ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। बाद में उसे जमानत मिल गई थी। एक दिसंबर को लालगंज पुलिस ने पहले शुभम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। उसके बाद नौ दिसंबर को इस पूरे प्रकरण की चार्जशीट दाखिल कर दी गई, जिसमें सामूहिक दुष्कर्म, जानमाल की धमकी और आरोपित की फरारी का जिक्र है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने निष्पक्षता के साथ विवेचना करके रिपोर्ट प्रेषित की है।