ठंड व बारिश के कारण झुलसा रोग की चपेट में आई आलू
आलू की फसल पर ठंड की मार पड़ने लगी है।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के साग भाजी अनुभाग के खेतों में इसके लक्षण नजर आने लगे हैं।
सीएसए में आलू परियोजना के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एमआर डबास ने इसकी पुष्टि करते हुए किसानों को कीटनाशक के छिड़काव की सलाह दी है। बिल्हौर के किसानों ने सीएसए के कृषि वैज्ञानिक डॉ. डबास को आलू में लगे अगेती व पिछेती झुलसा रोग की फोटो भी भेजी हैं। डॉ. डबास ने बताया कि बारिश व बादल बने रहने की स्थिति के साथ तापमान गिरने से यह रोग आलू की फसल में लगता है। 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे तापमान के साथ हुई बूंदाबांदी इस रोग को बढ़ा देती है। क्लोरोथैलोनील ढाई ग्राम रसायन का घोल बनाकर खुले मौसम में पत्तियों पर छिड़काव करें।