संभल करें यात्रा सर्दियों के तीह माह
वाहन चलाने वालों के लिए सर्दियों के तीन माह मुश्किल भरे हैं। वाहन चलाते समय उनकी छोटी-छोटी गलती भी बड़े हादसों का कारण बन सकती है।
आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वर्ष भर में सड़क हादसों में जितने लोगों की जान जाती है, उसमें सबसे ज्यादा हुए हादसे इन्हीं तीन माह में होते हैं। वर्ष 2017 में 1568 सड़क दुर्घटनाओं में 682 लोगों की मौत हुई थी। इनमें 177 लोगों की जान दिसंबर से फरवरी के बीच गई।
कोहरे में हादसों से बचाव के लिए यातायात नियमों का पालन करना ही सबसे जरूरी है। पिछले दिनों कानपुर देहात और पनकी में कोहरे के दौरान सड़क किनारे खड़े वाहन में पीछे से कई वाहन टकरा गए थे। वाहन चालक उसे सड़क से थोड़ा दूर खड़ा करता तो ये हादसे नहीं होते। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि कोहरे में वाहन बीच रास्ते खड़े न हों, इसके लिए एनएचएआइ के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। उन्होंने भी कई स्थानों पर अतिक्रमण हटवाने के लिए फोर्स मांगी है। थाना पुलिस की मदद से हाईवे पर गश्त भी बढ़वाई जाएगी।