राम मंदिर का निर्माण चार माह के भीतर होगा शुरू : शाह

अयोध्या में भगवान राम का भव्य गगनचुंबी मंदिर बनेगा।


चार माह के भीतर इसके निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।' यह बातें केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं। उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि पर बनने वाला यह मंदिर दुनिया के सबसे सुंदर मंदिरों में एक होगा।

शाह सोमवार को झारखंड के पाकुड़ और गोड्डा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से इस मुद्दे को लटकाती रही है, जबकि दुनिया भर के रामभक्त सैकड़ों साल से राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण की मांग करते रहे हैं। कपिल सिब्बल का नाम लेते हुए शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लिखित रूप से भी सिब्बल यह अपील कर चुके हैं कि राम जन्मभूमि पर सुनवाई टाली जाए। अमित शाह ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने, सर्जिकल स्ट्राइक, सीएबी, एनआरसी, राम मंदिर को मोदी सरकार की उपलब्धि बताया। गोड्डा में 37 मिनट के भाषण में उन्होंने राहुल को निशाने पर रखा। कहा, नक्सलवाद के कारण यहां विकास राह से भटक गया था। डबल इंजन की सरकार ने उसे उखाड़कर फेंका।




 


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पाकुड़ और गोड्डा में की चुनावी सभा, कहा, कांग्रेस ने हमेशा राम मंदिर के मामले को लटकाया