नागरिकता बिल पर हिंसा में हुई दो लोगों की मौत
असम में नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमता नहीं दिख रहा। गुरुवार को कफ्र्यू को नकारते हुए हजारों लोग सड़कों पर उतरे।
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई जगहों पर पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी। पुलिस की गोली से दो लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की भी खबर है। प्रदर्शनकारियों ने नाहरकटिया रेलवे स्टेशन पर सिलचर-डिब्रूगढ़ ब्रrापुत्र एक्सप्रेस को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन रेल प्रशासन के अनुरोध पर सेना ने समय से पहुंचकर ट्रेन और उसके यात्रियों को बचा लिया।
कैब को दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद से असम में ¨हसा ने और जोर पकड़ लिया है। गुवाहाटी, डिब्रूगढ़, तेजपुर और धेकियाजुली समेत कई शहरों और कस्बों में बेमियादी कफ्यरू लगाया गया है।प्रदर्शनकारी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों और रेलवे स्टेशनों को निशाना बना रहे हैं। डिब्रूगढ़ में प्रदर्शनकारियों ने एक बस अड्डे को आग के हवाले कर दिया। छात्र संगठन आसू के आह्वान पर गुवाहाटी में लाताशिल खेल मैदान में बड़ी तादाद में लोग जुटे। आरटीआइ कार्यकर्ता अखिल गोगोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया समेत 10 जिलों में इंटरनेट पर प्रतिबंध की अवधि 48 घंटे बढ़ा दी गई है। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को हटाकर उनके स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय ने मीडिया को एडवाइजरी जारी कर ¨हसा से जुड़ी सामग्री प्रसारित करने में संयम बरतने का आग्रह किया है।