हरियाणा व यूपी सीएम को मारने का मैसेज आया छात्रों के पास
एसएसपी ने साइबर सेल व सर्विलांस टीम को सौंपी जांच
चकेरी में परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्रों के मोबाइल फोन पर किसी ने यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को जान से मारने की धमकी देते हुए मैसेज किए हैं। छात्रों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। इसकी जांच सर्विलांस व साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। प्रधानमंत्री के शहर आने से पूर्व इस घटना से खलबली मची है। खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
विमान नगर निवासी छात्र अर्पित त्रिपाठी व उसके पटेल नगर निवासी दोस्त अमरीश शुक्ला ने एसएसपी को बताया है कि वे एसएससी व रेलवे की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। 30 नवंबर को अर्पित के मोबाइल फोन पर एक धमकी भरा टेक्स्ट मैसेज आया। उसमें लिखा था कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जान से मार दिया जाएगा। मैसेज देखकर पहले तो उसने मजाक समझा, लेकिन अगले ही दिन दोबारा मैसेज आ गया। इसके बाद अमरीश के भी मोबाइल फोन पर मैसेज आए। परेशान छात्रों ने चार दिसंबर को एसएसपी अनंत देव से शिकायत की। एसएसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम व साइबर सेल की मदद से जांच कराई जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि जिन फोन नंबरों से धमकी वाले मैसेज भेजे गए हैं, वे भारत के ही हैं। फोन कंपनियों से कॉल डिटेल व उनके धारकों का नाम-पता मांगा गया है।