हैदराबाद एनकाउंटर की होगी न्यायिक जांच
हैदराबाद में दुष्कर्म और हत्या के चार आरोपितों की पुलिस मुठभेड़ (एनकाउंटर) में हुई मौत के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश वीएस सिरपुरकर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय आयोग नियुक्त किया है। आयोग मुठभेड़ की परिस्थितियों की जांच करके छह महीने में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगा।
जस्टिस वीएस सिरपुरकर सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। जस्टिस सिरपुरकर के अलावा आयोग में अन्य सदस्य बांबे हाई कोर्ट की सेवानिवृत्त न्यायाधीश रेखा सुंदर बालडोटा और सीबीआइ के पूर्व निदेशक डीआर कार्तिकेयन हैं। ये आदेश प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने हैदराबाद पुलिस मुठभेड़ कांड पर सवाल उठाने और जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिए। हैदराबाद में 28 नवंबर की रात एक महिला पशु चिकित्सक की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।