एलएलआर में फर्जी डॉक्टर बनकर वार्डो में घूम रहा था। पकड़ा गया
कानपुर : एलएलआर अस्पताल (हैलट) में स्टॉफ ने गुरुवार शाम डॉक्टर बता मरीजों की फाइल देख रहे टप्पेबाज को दबोच लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अस्पताल के वार्ड संख्या 16 में गुरुवार शाम युवक ने मेज पर रखी मरीजों की फाइल देखीं और पूछताछ करने लगा। इसी दौरान मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. प्रेम सिंह पहुंचे और शक होने पर पूछताछ शुरू की तो आरोपित बगले झांकने लगा। वह ठीक से कुछ बता नहीं पाया। तब उसे बैठा लिया गया। हैलट चौकी प्रभारी अब्दुल कलाम आरोपित को पकड़कर थाने लाए। थाना प्रभारी सतीशचंद्र साहू ने बताया कि आरोपित बजरिया चंद्रनगर का रहने वाला राहुल सिंह है। वह काफी दिन से फर्जी डॉक्टर बनकर वार्डो में घूम रहा था। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।