एडीबी से मिला 1.3 अरब डॉलर का कर्ज पाक को
पाकिस्तान की लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का सहारा मिला है। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाक को एडीबी से शुक्रवार को 1.3 अरब डॉलर का कर्ज मिला। इससे उसे अर्थव्यवस्था संभालने और सरकारी खर्चों की पूर्ति में मदद मिलेगी।
पिछले कुछ साल से पाकिस्तान भयावह आर्थिक संकट से जूझ रहा है। उसकी आर्थिक वृद्धि सुस्त पड़ने के साथ ही विदेशी मुद्रा भंडार भी बहुत कम हो गया है। एडीबी के महानिदेशक (मध्य एवं पश्चिम एशिया) वेर्नर लीपैक ने कहा, एडीबी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और बाहरी आर्थिक जोखिमों को कम करने में विस्तृत सहायता प्रदान करने को प्रतिबद्ध है।
आईएमएफ से मिला कर्ज: पाकिस्तान को आईएमएफ ने इस साल जुलाई में छह अरब डॉलर का कर्ज मंजूर किया था। इसके अलावा उसे चीन, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी अरबों रुपये का आर्थिक पैकेज मिल चुका है।
अमेरिका ने भी हाथ खींच लिया था : इस साल अगस्त में पाकिस्तान का एक बड़ा झटका तब लगा था, जब अमेरिका ने 44 करोड़ डॉलर की नकद सहायता में कटौती की थी। इसके बाद अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा पाकिस्तान से कहा था कि हम कई वर्षों से पाकिस्तान को 130 करोड़ डॉलर देते रहे, लेकिन समस्या यह है कि वह हमारे लिए कुछ नहीं कर रहा था।
बता दें कि अमेरिका पाकिस्तान एनहेंस्ड पार्टनरशिप एग्रीमेंट (पीईपीए) 2010 के अंतर्गत यह मदद उसे प्रदान करता है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी मदद पर रोक लगा दी थी।