दस दिन में एसआइटी चार्जशीट दाखिल करेगी

दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाकर मारने के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) को दस दिन में चार्जशीट दाखिल करनी है।



दो दिन पहले ही यह निर्देश मिलने के बाद टीम ने जांच तेज कर दी है। टीम ने 20 दिसंबर तक जांच पूरी कर चार्जशीट दाखिल करने का लक्ष्य तैयार किया है।


दुष्कर्म पीड़िता को बीते गुरुवार सुबह केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया था। पीड़िता के बयान के आधार पर मुख्य आरोपित शिवम त्रिवेदी व उसके पिता रामकिशोर, प्रधान पति हरिशंकर त्रिवेदी, उसके पुत्र शुभम और पंचायत मित्र उमेश बाजपेयी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के तत्काल बाद एसपी विक्रांत वीर ने एएसपी विनोद पांडेय की अगुवाई में जांच के लिए एसआइटी गठित की थी। इसमें सर्विलांस, फोरेंसिक व क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी शामिल किए गए थे। अधिकारियों ने जांच पूरी कर दस दिन में चार्जशीट दाखिल करने को कहा है। एएसपी व टीम प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि जांच में हर पहलू पर काम किया जा रहा है। मामले से जुड़े लोगों, ग्रामीणों व गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं फोरेंसिक व सर्विलांस टीमें भी मामले से जुड़े लोगों से बयान लेने को जिले के अलावा रायबरेली, लखनऊ व दिल्ली तक जा रही हैं। तय समय में जांच पूरी कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की जाएगी।