छात्र का शव लटका मिला निजी आई टी आई में ।

कानपुर : विश्वबैंक सी ब्लॉक के सौम्या निजी औद्योगिक शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहे 22 वर्षीय छात्र संदीप विश्वकर्मा ने गुरुवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। कपड़ों से मिले सुसाइड नोट में इलाके के तीन युवकों से तंग आकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। देर शाम उसे ढूंढते हुए स्वजन संस्थान पहुंचे और घटना का पता लगा तो उन्होंने संस्थान पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।


बर्रा-8 निवासी महेश प्रताप विश्वकर्मा का बेटा संदीप आइटीआइ संस्थान से फिटर ट्रेड में द्वितीय वर्ष का छात्र था। गुरुवार सुबह नौ बजे घर से निकला था। देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचा तो स्वजन तलाश करते हुए कॉलेज पहुंचे तो वहां पुलिस और भीड़ को देखा। अंदर पहुंचे तो कमरा नंबर पांच में दुपट्टे के सहारे बेटे का शव लटका मिला। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पिता ने कहा कि बेटे की मौत के बाद भी संस्थान ने कोई सूचना नहीं दी। आक्रोश देख संस्थान के लोग भाग निकले। थाना प्रभारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि छात्र की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।