बिहार जा रही 50 लाख की शराब तस्करी पकड़ी गई
बिहार जा रही तस्करी की शराब खेप राजस्थान के जहाजपुर के माफिया आसिफ की थी। पहले भी वह तस्करी की शराब खेप बिहार प्रांत भेज चुका है।
पहले भी शराब माफिया के नाम सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस उनकी धरपकड़ नहीं कर सकी है। हरियाणा में अंग्रेजी शराब की कीमत कम होना भी इसकी तस्करी की बड़ी वजह है।
राजस्थान के माफिया मोटी कमाई के लिए ही हरियाणा की अंग्रेजी शराब तस्करी बिहार या फिर गुजरात प्रांत में करते हैं। इन प्रांतों में शराब बंदी है जिसकी वजह से शराब खुदरा मूल्य से तीन से चार गुने अधिक दाम पर बिकती है। शराब खेप पकड़े जाने से नुकसान के बाद भी तस्करी बदस्तूर जारी है। इसके पीछे की वजह माफिया पर पुलिस की ढीली पकड़ है। मंगलवार रात मूसानगर पुलिस ने तस्करी की जो शराब खेप पकड़ी वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से रवाना हुई थी। गिरफ्तार किए गए चालक कफील ने पुलिस पूछताछ में बताया ट्रक जिस पर शराब खेप लदी है वह जहाजपुर, थाना भीलवाड़ा निवासी आसिफ का है। दोनों एक गांव के रहने वाले है। पहले भी वह बिहार तक शराब तस्करी कर चुका है। इसके लिए उसे हर चक्कर 30 से 40 हजार रुपये मिलते हैं। डेरापुर पुलिस ने 3 सितंबर को इटावा-कानपुर हाईवे पर मुंगीसापुर में ट्रक लदी शराब खेप पकड़ी थी। गिरफ्तार किए गए राजस्थान के जायदू, रायसर, बाडमेर निवासी चालक लिखमाराम ने शराब खेप रमेश सेठ की होने की बात कही थी। अलबत्ता पुलिस उस तक नहीं पहुंच सकी है। प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल ने बताया चालक ने जहाजपुर के आसिफ का नाम लिया है।
जागरण संवाददता, कानपुर देहात : मंगलवार रात मुगल रोड पर हरियाणा से ट्रक में छिपाकर बिहार ले जाई जा रही 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब की पेटियों के चारों ओर काला नमक की बोरियां रखी थीं। पुलिस ने चालक व क्लीनर को गिरफ्तार किया है।
बिहार राज्य में शराब पर प्रतिबंध होने के चलते माफिया हरियाणा से तस्करी करते हैं। पहले भी जिले में शराब की खेप पकड़ी जा चुकी है। मुखबिर की सूचना पर मूसानगर थाना के प्रभारी निरीक्षक रामबहादुर पाल, दारोगा भारत सिंह व बैजनाथ आदि की टीम ने भोगनीपुर-घाटमपुर रोड पर नगीना मोड़ के पास ट्रक को रुकवाया। बिल्टी जांची गई तो उसमें काला नमक दर्ज था। ट्रक की तलाशी के दौरान काला नमक की बोरियां हटाई गईं तो पीछे शटर बंद केबिन में शराब की पेटियां बरामद हुईं। पुलिस ने राजस्थान के भीलवाड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड-15 जहाजपुर निवासी चालक कफील अहमद व थाना मंडलगढ़ वार्ड-6 बोलपुरिया निवासी क्लीनर बहादुर को गिरफ्तार कर लिया।