राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन पर कानपुर शहर की तमाम सड़कों पर की गई सफाई

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में जुटी सरकारी मशीनरी ने उन सभी रास्तों को चमका दिया है |



राष्ट्रपति के आगमन के लिए शुक्रवार को दिनभर सफाई हुई, अतिक्रमण हटाए गए, सड़क किनारे लगे धूल और कूड़े के ढेर भी उठाए गए।


राष्ट्रपति रामनाथ को¨वद शनिवार को कानपुर में ही रुकेंगे और रविवार सुबह रवाना होंगे। वह शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सबसे पहले वे पीएसआइटी में होने वाले कार्यक्रम में जाएंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से नगर निगम आएंगे और उसके बाद सड़क मार्ग से सर्किट हाउस जाएंगे। अगले दिन सर्किट हाउस से एयरफोर्स स्टेशन भी सड़क मार्ग से ही पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के साथ ही शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की टीम के साथ अन्य विभागों ने मिलकर विश्वविद्यालय से नगर निगम तक जगह-जगह जमे अवैध कब्जों को उखाड़ फेंका। जीटी रोड के किनारे रेलवे की दीवार के साथ लगकर दुकानें चला रहे लोगों को वहां से हटाने के साथ पूरी तरह साफ भी कर दिया गया।