राम की मूर्ति बनेगी 4 हजार करोड़ से


अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्रतिमा लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम जल्द शुरू हो जाएगा। पर्यटन महानिदेशालय ने जमीन अधिग्रहण के लिए पहली किस्त के रूप में 100 करोड़ रुपये जारी करने का पत्र शासन को भेज दिया है। पूरी परियोजना की लागत करीब 4,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।




परियोजना में रिवर फ्रंट भी : एक-दो दिनों में यह धनराशि डीएम अयोध्या के पास चली जाएगी। श्रीराम की प्रतिमा के साथ ही रिवर फ्रंट निर्माण को भी परियोजना में शामिल किया गया है। अयोध्या मसला शीर्ष अदालत से हल होने के बाद प्रदेश सरकार अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का काम जल्द शुरू कराने की तैयारी में है। इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग ने एनएच बाईपास से लगे मीरापुर दोआबा में करीब 150 एकड़ जमीन चिन्हित की है। राजकीय निर्माण निगम के एमडी यूके गहलोत ने कहा, परियोजना की ड्राइंग-डिजाइन तैयार करने के लिए विश्वस्तरीय कंसल्टेंट की सेवाएं ली जाएंगी।