प्रदूषित होती गंगा नदी, 22 टेनरियों पर 280 करोड़ का लगा जुर्माना
एक करोड़ जुर्माना यूपीपीसीबी पर
अधिकरण ने उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) और उत्तर प्रदेश जल निगम को भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराया है और दोनों पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। अधिकरण ने कहा कि ये राशि एक महीने के भीतर जमा कराई जाए।
स्वच्छ पेयजल देनेे का आदेश एनजीटी ने यूपी सरकार को आदेश दिया है कि कानपुर के जिन इलाकों का भूजल दूषित है वहां के लोगों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति कराईजाए। इससे पहले भी पीठ ने सरकार को इन क्षेत्रों में टैंकर के जरिए स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने का आदेश दिया था। स्वास्थ्य सर्वेक्षण को समिति बनाएं एनजीटी ने कानपुर देहात, रनिया, राखी मंडी व अन्य प्रभावित इलाकों में भूजल प्रदूषण से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की जांच के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन करने का आदेश दिया है। इसमें पीजीआई व राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ, मेडिकल कॉलेज कानपुर के चिकित्सकों के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रतिनिधि भी शामिल करने को कहा है।
वर्षों से समस्या का निदान नहीं होने से भूजल दूषित, करोड़ का जुर्माना यूपी सरकार पर भी लगाया |