फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार का इस्तीफा
अब होंगे उद्धव महाराष्ट्र के सीएम
महाराष्ट्र की राजनीति में मंगलवार को एक और बड़ा उलटफेर हुआ। अपनी दूसरी पारी में लगभग 81 घंटे कुर्सी पर रहने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनसे पहले खेमा बदलकर भाजपा के साथ आए अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री के पद से निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया।
शिवसेना के उद्धव ठाकरे अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने फड़नवीस को बुधवार शाम पांच बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा था। लेकिन, शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले उन्होंने त्यागपत्र दे दिया।
मंगलवार को अजीत पवार ने भाजपा कोर कमेटी की बैठक में पहुंचकर सूचना दी कि उनके पास सरकार को समर्थन देने लायक पर्याप्त विधायक नहीं हैं। फड़नवीस के इस्तीफे के 3.30 घंटे बाद ही शाम को बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित होटल ट्राइडेंट में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के विधायकों की संयुक्त बैठक हुई। नई सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे राकांपा विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता जयंत पाटिल ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहब थोराट ने उनके प्रस्ताव का अनुमोदन किया। नई सरकार में बालासाहब थोराट भी उपमुख्यमंत्री होंगे। ठाकरे परिवार से पहली बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे उद्धव ठाकरे अपने पिता बालासाहब ठाकरे के स्मृतिस्थल शिवतीर्थ यानी शिवाजी पार्क में 28 नवंबर की शाम शपथग्रहण करेंगे।