मरीजों के दर्द पर बजट का मरहम हैलट अस्पताल में
बजट खत्म होने से एलएलआर अस्पताल (हैलट) में मरीजों को जरूरी दवाएं नहीं मिल रहीं।
वहीं पैथालॉजिकल जांचें भी हिचकोले खाते हुए चल रहीं हैं। यहां तक मरीजों का भोजन भी बंद करना पड़ा है। जब मामला लखनऊ पहुंचा तो शासन ने इस समस्या से निपटने के लिए पहल की है। द्वितीय अनुपूरक बजट से 3 करोड़ रुपये आवंटित कर मरीजों का दर्द कम करने के लिए मरहम लगाने का प्रयास किया है।
एलएलआर अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक प्रो. आरके मौर्या ने बताया कि मरीजों को होने वाली समस्या से शासन को अवगत कराया था। इस पर शासन ने दवाओं, रसायन एवं भोजन मद में बजट मिला है। इससे अस्पताल की व्यवस्था पटरी में आ जाएगी। मरीजों को भोजन मिलेगा और सभी जरूरी जांचें भी शुरू हो जाएंगी।