लाखों की ठगी की नौकरी दिलाने के नाम पर

रूपये देने से किया इंकार तो जान से मरने की दी धमकी


 


विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर अहिरवां निवासी गौरा देवी से 2.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आइजी मोहित अग्रवाल के आदेश पर चकेरी पुलिस ने मुकदमा दर्जकर किया है।


गौरा देवी ने बताया कि इलाके के ही शिवलाल ने बीते साल उनके बेटे सुरेंद्र की विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.50 लाख रुपये लिये थे। लेकिन नौकरी नहीं लगवाई। गौरा देवी का आरोप है कि जब उन्होंने शिवलाल से रुपये वापस मांगे तो उसने जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने आइजी से शिकायत की। थाना प्रभारी रणजीत राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


घर से नकदी व जेवरात ले गए चाबी बनाने आए टप्पेबाज : बर्रा विश्वबैंक कालोनी निवासी व्यापारी दिनेश कुमार के घर में लॉकर की चाबी बनाने आए टप्पेबाज ने नकदी और जेवरात समेत 12 लाख रुपये का माल पार कर दिया। दिनेश कुमार के अनुसार शुक्रवार को अलमारी के लॉक की चाबी खराब हो गई थी। शाम को चाबी बनाने वाले दो युवकों को उन्होंने घर में बुलाया। उक्त दोनों युवकों ने पता नहीं क्या किया जिससे उनकी पत्नी रेशमा, बेटियों और मां बेहोश हो गईं। इसके बाद वे लॉकर में रखी नकदी व जेवरात समेत करीब 12 लाख का माल ले गए। एसओ सतीश कुमार ने बताया कि टप्पेबाजों की तलाश की जा रही है।