किसानों की फसल उखाड़ने पर फूंके सब स्टेशनों के उपकरण
किसानों के आमने-सामने संघर्ष का मैदान बनी ट्रांस गंगा सिटी रविवार को भी सुलगती रही।
एक दिन पहले शनिवार को पुलिस और किसानों के आमने-सामने संघर्ष का मैदान बनी ट्रांस गंगा सिटी रविवार को भी सुलगती रही। किसानों ने इस बार प्रशासन से गुरिल्ला वार किया।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के अफसरों ने अधिगृहीत भूमि पर बोई फसल उखाड़ना शुरू किया तो किसानों ने यूपीसीडा के निर्माणाधीन दो सब स्टेशनों में आगजनी कर दी। वहां उपकरण और सामान फूंक दिए। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने गांवों में रूट मार्च कर दवाब बनाया और सिटी परिसर में निर्माण कार्य शुरू कराया। इस दौरान डीएम, एसपी एमपी वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। आगजनी की घटना पर यूपीसीडा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए गंगाघाट थाने में तहरीर दी है। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रविवार को भारी पुलिस और पीएसी बल के साथ अफसरों ने सुबह ही ट्रांस गंगा सिटी परिसर में डेरा जमा लिया था। लगभग 10 बजे एसडीएम दिनेश सिंह और सीओ भीम कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी शुरू करा दी। यूपीसीडा के अधिकारियों ने भूमि पर कब्जा कर बोई गई फसल को जेसीबी से उखाड़ना शुरू किया तो किसानों ने कार्यालय से दो किमी दूर यूपीसीडा के एक निर्माणाधीन सब स्टेशन में आग लगा दी। वहां जमा लाखों रुपये के प्लास्टिक पाइप जल गए। प्रशासन आग बुझवा रहा था।