खाते से उड़ाई रकम साइबर ठगों ने

साइबर ठगों ने सेवानिवृत्त रेलवे के गार्ड से बैंक अधिकारी बनकर पिन जनरेशन के नाम पर ब्योरा पूछा और खाते से 32 हजार की रकम वॉयलट में ट्रांसफर कर ली। मैसेज आने पर मामले की जानकारी हुई। जिस पर पीड़ित ने बजरिया थाने में आइटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।



बजरिया निवासी राकेश कुमार दीक्षित ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड लिया था। बीते 18 नवंबर की शाम को उनके मोबाइल पर एक फोन आया। बात करने वाले ने खुद को क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताते हुए पिन जनरेट करने का झांसा देकर उनसे क्रेडिट कार्ड नंबर पूछा उसके बाद शातिर ने उनसे ओटीपी पूछकर उनके खाते से 32 हजार रुपये वॉयलट में ट्रांसफर कर लिए। कुछ देर बाद मैसेज आने पर मामले की जानकारी हुई तो बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी बजरिया राममूर्ति यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है। साइबर सेल की सहायता से आरोपित ठगों को गिरफ्तार किया जाएगा।