कहां से आ रहा इतना दूषित पानी अधिकारियों के रिकॉर्ड में टेनरियां बंद

वाजिदपुर के कॉमन इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) में रोजाना टेनरियों से निकलने वाले दूषित पानी का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है।



जाजमऊ की अधिकतर टेनरियों में उत्पादन लगातार जारी है, जिसकी गवाही यहां से निकलने वाले दूषित पानी के रिकॉर्ड दे रहे हैं। वाजिदपुर के कॉमन इफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) में रोजाना टेनरियों से निकलने वाले दूषित पानी का रिकॉर्ड दर्ज किया जाता है। इन टेनरियों से निकलने वाले उत्पाद भी बाजार में बिक रहे हैं, बावजूद इसके प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बंद आंखों में यहां पर सारे काम ठप हैं।


कुछ नामी टेनरियों को छोड़ दें तो तमाम छोटी टेनरियों इस वक्त पूरे रौ पर चल रही हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना हैं कि टेनरियों की रोजाना जांच की जा रही है, इतना ही नहीं वे यहां से फोटो खींचकर ले जाने का दावा भी करते हैं।


कर्मचारियों का कहना है कि लगातार हो रहा है काम:यहां काम करने वाले कई कर्मचारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने माना कि अंदर काम लगातार हो रहा है। इन कर्मचारियों ने नौकरी जाने के डर से नाम प्रकाशित कराने से मना कर दिया। टेनरी उद्योग से जुड़े लोग भी इस सच को स्वीकार करते हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी अनौपचारिक बातचीत में टेनरियों के प्रति दयाभाव प्रदर्शित करते हैं। यही वजह है कि शासन के आदेशों का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है और प्रशासन भी चुप्पी साधे सब कुछ देख रहा है। इस पर वह कार्रवाई की जगह वह बचाव मुद्रा में नजर आ रहा है।