कार शोरूम पर पथराव, मुआवजे की मांग को लेकर किया ट्राफिक जाम


सड़क हादसे में मृत 40 वर्षीय रीतेश साहू के परिजनों ने बुधवार को मुआवजे की मांग को लेकर चकेरी जीटी रोड स्थित कार शोरूम के बाहर जाम लगा दिया। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने शोरूम पर पथराव किया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटककर लोगों को भगाया। पुलिस ने स्वजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया।


गांधीग्राम के बिनोवा नगर निवासी रीतेश साहू रामादेवी में ठेला लगाते थे। चाचा शिव साहू ने आरोप लगाया कि सोमवार देर शाम शोरूम की कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मंगलवार को एलएलआर अस्पताल (हैलट) में उनकी मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन शव लेकर शोरूम के बाहर पहुंचे और 15 लाख रुपये मुआवजे की मांग को लेकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया। भीड़ में मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने शोरूम पर पथराव शुरू कर दिया और कर्मचारियों से हाथापाई की। हंगामे की सूचना पर चकेरी, रेलबाजार और कैंट पुलिस पहुंची और अराजक तत्वों को लाठी पटककर खदेड़ा। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने स्वजनों को मुआवजा दिलाने की बात कहकर शांत कराया। चकेरी थाना प्रभारी रणजीत राय ने 25 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को दिए। थाना प्रभारी ने बताया कि शोरूम मालिक से दो लाख रुपये मुआवजा दिलाया गया है। प्रशासन से मदद दिलवाने की कोशिश की जाएगी।