कानपुर सूबे का सबसे प्रदूषित शहर रहा
उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से सोमवार को चली तेज हवाओं ने वायु प्रदूषण का दम निकाल दिया है।
उत्तर पश्चिम दिशा की ओर से सोमवार को चली तेज हवाओं ने वायु प्रदूषण का दम निकाल दिया है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) कुछ बेहतर जरूर हुआ है, लेकिन इतनी मात्र भी सांसों के लिए बेहद खतरनाक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी रिपोर्ट में कानपुर प्रदेश का तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर बन गया है। देश में इसका नंबर 12वें स्थान पर है। पर्टिकुलेट मैटर (पीए 2.5), नाइट्रोजन डाईऑक्साइड (एनओटू), सल्फर डाईऑक्साइड (एसओटू) का घनत्व मानक से कई गुणा अधिक है। सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को 8.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिसकी वजह से हानिकारक गैसें ऊपर ही ओर चली गईं। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। वातावरण में हल्की गर्मी की वजह से वायु प्रदूषण का असर कुछ खास प्रभावित नहीं कर सका।