जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी को ज्ञापन देकर मेडिकल कॉलेज का नाम न बदलने की अपील की।

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज का नाम बदला तो होगा आन्दोलन |



गांधी विचार केंद्र के पदाधिकारियों ने गुरुवार को जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आरती लालचंदानी को ज्ञापन देकर मेडिकल कॉलेज का नाम न बदलने की अपील की।


पदाधिकारियों ने कहा कि अगर नाम बदला गया तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जाएगा, जिस पर प्राचार्य ने कहा कि अमर शहीद गणोश शंकर विद्यार्थी कानपुर ही नहीं देश की धरोहर हैं। इसे मेडिकल कॉलेज रिसर्च इंस्टीट्यूट के नाम से जाना जाएगा। संयोजक सुरेश गुप्ता ने कहा कि गणोश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास है, नाम से छेड़छाड़ न की जाए। इसका नाम बदलकर अटल बिहारी जीएसवीएम रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस करने की जानकारी हुई है।


प्राचार्य ने नाम न बदलने का आश्वासन दिया। छोटे भाई नरौना, कैलाश नाथ त्रिपाठी, साकेत गुप्ता, मो. राशिद अलीग आदि उपस्थित रहे।