गृहकर चोरी कर रहे लोगों पर नगर निगम नए सिरे से शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।

बिजली कनेक्शन के लिए दिखानी होगी गृहकर रसीद



नगर निगम अब केस्को को पत्र लिखेगा कि बिजली कनेक्शन देने से पहले गृहकर की रसीद देख ली जाए। कर निर्धारण नहीं होने पर कनेक्शन न दिया जाए। साढ़े सात माह में सिर्फ 96 करोड़ रुपये ही वसूली होने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई है।


चालू वित्तीय वर्ष का लक्ष्य 250 करोड़ रुपये रखा गया है। साढ़े चार माह में बचे डेढ़ सौ करोड़ रुपये वसूली करनी है। इसको लेकर नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने सभी जोनल अफसरों को आदेश दिए है कि गृहकर परिधि से बाहर मकानों को चिह्नित किया जाए। इसके लिए केस्को विभाग को पत्र भेजा जाए कि अब कनेक्शन देने से पहले देख लिया जाए कि मकान का कर निर्धारण है और गृहकर दे रहे हंै या नहीं। तय लक्ष्य हर हाल में पूरा करना है इसमें लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


75 बकाएदारों को भेजी नोटिस, होगी कुर्की : नगर आयुक्त के आदेश पर जोन छह ने काकादेव, कल्याणपुर खुर्द , राजीवपुरम, विनायकपुर, लखनपुर, नवाबगंज, रंजीत नगर, आजाद नगर, रावतपुर, गड़रियनपुरवा, शारदा नगर, गीतानगर के 75 बड़े बकाएदारों को नोटिस भेजा है। समय पर बकाया न जमा करने पर कुर्की की तिथि भी तय कर दी है। 28 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच न जमा करने पर कुर्की होगी।


सरकारी विभागों को भेजा जा रहा डिमांड नोटिस : सरकारी विभागों को चालू वित्तीय वर्ष का भी टैक्स जोड़कर डिमांड नोटिस भेजा जा रहा है। केंद्र व राज्य सरकार के विभागों पर नगर निगम का 1.99 अरब रुपये टैक्स बकाया है। धन मिल जाए तो कर्मचारियों का बकाया 65 करोड़ की देनदारी खत्म हो जाए और डेढ़ साल से रुके नगर निगम निधि के विकास कार्य भी शुरू हो जाए।