एक लाख कर्मचारियों का पीएफ कंपनियों ने दबाया
कार्यालयों में डाला कर्मियों ने ताला
कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए दी गई भविष्य निधि सेवा के साथ सेवा प्रदाता ही खिलवाड़ कर रहे हैं। कर्मचारियों का पीएफ अंशदान न जमा करने पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सख्ती दिखाकर नोटिस जारी करना शुरू किया तो उत्तर प्रदेश के एक चौथाई जिलों में ढाई हजार कंपनियां ऐसी निकलीं, जिन्होंने अपने कर्मचारियों का पीएफ अंशदान ही नहीं जमा किया। इनमें केवल निजी ही नहीं, सरकारी विभागों में संविदा कर्मचारी मुहैया कराने वाली सेवा प्रदाता कंपनियां भी शामिल हैं।
पीएफ के दायरे में आने वाली हर कंपनी को अपने कर्मचारियों का पीएफ अंशदान उसी माह जमा करना होता है। ईपीएफओ पीएफ जमा न करने वाली कंपनियों को दो श्रेणी में रखता है। एक वह जिन्होंने एक महीने का पीएफ नहीं जमा किया। दूसरी श्रेणी वह, जिसमें दो महीने या उससे अधिक का पीएफ अंशदान नहीं दिया। इन्हें नोटिस जारी की जाती है और जवाब न मिलने पर 7ए की कार्रवाई शुरू की जाती है।
ईपीएफओ ने कानपुर मंडल (प्रदेश के एक चौथाई जिले) में पीएफ न जमा करने वाली 2424 कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इसमें 530 पहली श्रेणी और शेष दूसरी श्रेणी की हैं। प्रभावित होने वाले कर्मचारियों की संख्या करीब एक लाख है।
इन दागी कंपनियों में सरकारी कार्यालयों को संविदा पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली भी कंपनियां हैं। ये कंपनियां केस्को, नगर निगम, दलहन अनुसंधान केंद्र, विवि आदि सरकारी संस्थानों में संविदा कर्मचारियों उपलब्ध कराती हैं।