चट्टा मुक्त शहर बनाने की तयारी

नगर निगम की ओर से 20 नवंबर से 24 दिसंबर तक चट्टों को बाहर करने का अभियान चलाया जाएगा।



शहर से चट्टे हटाने का मामला अब शासन तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री योगी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने शहर से चट्टों को बाहर करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम की ओर से 20 नवंबर से 24 दिसंबर तक चट्टों को बाहर करने का अभियान चलाया जाएगा।


नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत को पत्र लिखकर अभियान के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेटों को नियुक्त करने को कहा है ताकि शहर से शांति पूर्वक चट्टों को हटाया जा सके। बिनगवां में कैटल कॉलोनी बनी है। पहले यहां पर चट्टे भेजे गए थे लेकिन बाद में वह फिर शहर आ गए।


यहां पर मुसीबत बने : विकास नगर, नवाबगंज, आजाद नगर, बादशाही नाका, शारदा नगर, गीतानगर, नौघड़ा, बारहदेवी, रामपुरम्, हरबंश मोहाल, चमनगंज, बेकनगंज, घुसियाना, शास्त्रीनगर, विजयनगर, ग्वालटोली अहिराना, गो¨वद नगर, किदवईनगर, विश्वबैंक बर्रा, दबौली समेत कई जगह है।