बीज विकास निगम में फर्जी प्राप्ति रसीदें लगाकर किए गए करोड़ों रुपये के बीज घोटाले की जांच

करोड़ों रुपये के बीज घोटाले की जांच अब आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (ईओडब्ल्यू) करेगी। शासन की ओर से इसकी अनुमति दे दी गई है। टीम को दस्तावेजों का इंतजार है



निगम के परियोजना प्रबंधक व बीज उत्पादन अधिकारी निराकार सिंह ने इसी वर्ष 13 फरवरी को कल्याणपुर थाने में इटावा के तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व गबन की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल कृषि विभाग को जिलेवार आवंटित बीजों की आपूर्ति जिला कृषि अधिकारी के स्तर से जारी की जाने वाली भंडार प्राप्ति रसीद (स्टोर रसीद) के सापेक्ष की जाती हैं। तहरीर के मुताबिक पिछले वर्ष नवंबर 2018 व इससे पूर्व भी इटावा के तत्कालीन कृषि अधिकारी ने निगम से करीब छह हजार टन बीजों का उठान किया और जो रसीदें दीं जांच में वे सभी फर्जी पाई गईं। निगम ने जब भुगतान लेने के लिए प्रक्रिया शुरू की तो जानकारी हुई। निगम ने जांच समिति गठित की, लेकिन फर्जी रसीदें कैसे बनीं पता नहीं लग सका। कल्याणपुर पुलिस ने करोड़ों रुपये का गबन होने के कारण विवेचना ईओडब्ल्यू को सौंपने की संस्तुति की थी। ईओडब्ल्यू एसपी बाबूराम ने बताया कि कल्याणपुर पुलिस से संबंधित दस्तावेज लेकर जांच शुरू कराई जाएगी।