बंद रहेंगे चर्म उद्योग 24 दिनों तक जनवरी से फरवरी में
माघ मेले के दौरान पतितपावनी मां गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए प्रमुख स्नान पर्व पर प्रदूषणकारी उद्योगों को 24 दिन बंद रखा जाएगा।
जिला स्तर पर गठित होने वाली निगरानी समिति इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र साइट-एक व दो, बंथर, अकरमपुर और मगरवारा की टेनरियों पर नजर रखेंगी।
अगले साल 14 जनवरी से चार मार्च तक प्रयागराज में होने वाले माघ मेला में देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु संगम सहित प्रमुख गंगातटों पर स्नान के लिए पहुंचेंगे। मेले के दौरान जनवरी से फरवरी तक गंगा के पानी की शुद्धता को बरकरार रखा जाना है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की ओर से गंगा के पानी की शुद्धता सुनिश्चित करने, औद्योगिक इकाइयों में शून्य उत्प्रवाह रखने और इस अवधि में सभी प्रदूषणकारी उद्योगों में उत्पादन प्रक्रिया बंद रखने के लिए निर्देश जारी हुए हैं। निर्देशों के तहत प्रमुख स्नान पर्व के तीन दिन पहले टेनरियों में काम बंद रखना होगा ताकि केमिकलयुक्त उत्प्रवाह गंगाजल को प्रदूषित न कर सके। स्नान की रात 12 बजे से फैक्ट्रियों को फिर से चालू किया जाएगा।